Tue. Jan 18th, 2022
    Views: 2173

    हरियाणा की डांसर कहे या अब पूरे भारत की मशहूर डांसर सपना चौधरी! सपना चौधरी की पहचान पूरे भारतवर्ष में होती है! सपना चौधरी हरियाणा से निकालकर बिग बॉस में पहुंची थी! वहां से उन्हें पूरे भारत में पहचान मिल गई! हरियाणा में सपना चौधरी की दीवानगी को हर कोई जानता है कि कैसे उस समय सपना चौधरी को देखने के लिए पूरे गांव के लोग दौड़ पड़ते थे! बच्चों से लेकर बूढ़े तक सपना चौधरी का डांस देखना चाहते थे! इसी लोकप्रियता के कारण सपना चौधरी को बिग बॉस में मौका मिला और बिग बॉस में भी यह लोकप्रियता साफ तौर पर देखी गई! इसके बाद कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट में भी सपना चौधरी ने काम किया! अब सपना चौधरी हरियाणवी प्रोजेक्ट में काफी काम कर रही हैं! इसके अलावा उन्हें बॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट भी मिले हुए हैं!

    सपना चौधरी ने 2019 में वीर साहू से शादी की थी! उस समय कोरोना चल रहा था!मगर इस शादी की बात को छुपाया गया था! ऐसी खबरें आई थी कि इनके परिवार में किसी की मौत हो गई थी! जिससे शादी को बताया नहीं किया गया! बच्चे के जन्म के बाद इस शादी का खुलासा हुआ था और इस पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी!

    हाल ही में सपना चौधरी को  साड़ी में देखा गया! जहां पर लोगों ने अंदाजा लगाया कि सपना चौधरी दोबारा से यह प्रेग्नेंट है और वह दोबारा से मां बनने वाली है! ऐसे में लोगों के मन में यह संशय बन गया कि क्या सपना चौधरी जल्दी ही दूसरे बच्चे को भी जन्म देने वाली हैं! मगर सपना चौधरी ने इन खबरों को गलत बताया और उन्होंने कहा कि अभी उनकी दूसरे बच्चे की कोई योजना नहीं है! फिलहाल वे अपने काम पर ध्यान दे रही है और एक से एक सुपरहिट गाने लगातार ला रही है!

    Author

    Shivam

    By Shivam

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *