उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है! सभी पार्टियां इलेक्शन की तैयारी कर रही हैं! ऐसे में चुनाव से ठीक पहले अखिलेश की पार्टी समाजवादी के लिए काफी मुश्किल खड़ी हो गई है! समाजवादी पार्टी के एक करीबी के पास 150 करोड़ के आसपास की नगद नगदी के बंडल मिले हैं! अखिलेश यादव का जनकारी भी वही शख्स है जिसने समाजवादी इत्र लॉन्च करने में अखिलेश यादव का काफी सहयोग किया था! इनका नाम मनोज यादव है! ऐसे में अखिलेश के लिए चुनाव से पहले बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है! योगी ने भी अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा तकलीफ अखिलेश को ही होती थी! जब आईटी की टीम किसी के ठिकानों पर छापेमारी करती थी! मनोज यादव के 6 ठिकानों पर आईटी का छापा एक साथ पड़ा है!

जैसे ही छापे की तस्वीरें सामने आई है इन तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि नोटों के बंडल दिखाई दे रहे हैं! ऐसे में लोगों ने अखिलेश और उनकी पार्टी के लोगों को घेरना शुरू किया है! लोगों ने यहां तक कह दिया कि कुछ दिन पहले जया बच्चन ने संसद में जो बीजेपी पार्टी का बुरा दौर आने के लिए श्राप दिया था! वह उल्टा उन्हीं की पार्टी के लोगों को लग गया है और बीजेपी के बुरे दिन आने की बजाय अखिलेश के पार्टी के बुरे दिन आने अब शुरू हो गए हैं! हालांकि इस पर अभी तक अखिलेश यादव की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है! उन्होंने इसके बारे में अभी तक अपनी कोई बात नहीं रखी है!

यूपी में अगले कुछ महीनों में चुनाव होने वाले हैं! जल्दी ही तारीखों का ऐलान भी हो जाएगा! अखिलेश की पार्टी व अन्य पार्टियां जोर शोर से अपना प्रचार प्रसार कर रही है! एक दूसरे पर आरोप लगा रही है! ऐसे में विपक्ष के हाथ यह बड़ा मौका लग गया है! चुनाव की रैलियों में जरूर बीजेपी पार्टी व अन्य पार्टी अखिलेश को इस मुद्दे पर घेरना चाहेंगी! अब यह देखना बाकी रहेगा कि इसका चुनाव पर कितना फर्क पड़ता है!